बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, वैक्सीनेशन सेंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
कोरोना संक्रमितों की करें पहचान
डीएम अमन समीर ने कहा कि पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए हर हाल में व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा की अनुपलब्धता है तो तत्काल उसकी डिमांड करें. आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे ऑक्सीजन की व्यवस्था एवं इलाके में व्यापक रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी प्रचार- प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस किसी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात
बक्सर जिले में अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या जहां 1346 है. वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,358 हो गया है. जिले में कोरोना से अब तक 63 लोगों की मौत हुई है.