बक्सर: शहर में पार्क नहीं होने के कारण महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ लेने में काफी परेशानी होती थी. इसको देखते हुए बक्सर डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने शहर के नगर भवन में नए जिम का स्थापना कराया है. इस जिम का उद्घाटन राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला और सदर विधायक संजय तिवारी ने फीता काटकर किया.
महिलाओं के खोला गया जिम
इस मौके पर डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारे छोटे से शहर में पार्क नहीं होने के कारण महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ लेने में काफी परेशानियां हो रही थी, जिसको देखते हुए बक्सर नगर भवन में जिम खुलवाया गया है. यहां महिलाएं सुबह-शाम आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकती है. राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए एक महिला ट्रेनर की व्यवस्था किया जा रहा है. 1 सप्ताह के अंदर ही यह जिम पूरी तरह फंक्शनल हो जाएगा. यहां महिलाएं कुछ राशि की भुगतान कर स्वास्थ्य लाभ ले सकती है. यह जिम पूर्ण रूप से महिलाओं के लिए ही खोला गया है.
सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी
गौरतलब है कि बक्सर शहर में पार्क नहीं होने के कारण हजारों लोग सड़कों पर ही स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए निकल जाते थे. जिसके कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी. डीएम के इस पहल से स्वास्थ लाभ के साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.