बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान इंसान से लेकर आवार पशुओं तक की परेशानी बढ़ गई है. लोगों के घरों में बंद होने और दुकाने नहीं खुलने की वजह से आवारा पशुओं को खाना नहीं मिल रहा है.
पशुपालन विभाग उपलब्ध करा रहा चारा
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि लॉकलाउन की वजह से पशुओं के पेट नहीं भर पा रहे हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह घूम-घूम कर आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग का वैन लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घूम रहा है.
एसपी ने की सराहना
सड़क पर आवारा पशुओं को चारा खिलाने पहुंचे डॉ. मनोज भारती ने कहा कि पशुपालन विभाग भूख से तड़प रहे आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध करा रहा है. जब तक लॉकडाउन रहेगा विभाग इसी तरह पशुओं का पेट भरता रहेगा. वहीं, जिले में जगह-जगह पुलिसकर्मी भी पशुओं को खाना खिलाते नजर आए. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस काम के लिए पुलिस की सराहना की.