बक्सर: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने का सपना अब बिखरने लगा है. 4 साल का वक्त गुजर जाने के बाद भी लोगों को नल का जल नहीं मिला है. वहीं, इस योजना से जुड़े अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों की मिली भगत से कई वार्डों में इस योजना की राशि निकासी कर ली गई, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ है. मामले के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिये.
![buxar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4090967_bihh.jpg)
कार्रवाई करने का निर्देश जारी
इस पूरे योजना के बारे में जनकारी देते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 2020 तक 1984 वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचना है. अब तक 453 वार्डो में नल का जल पहुंचा दिया गया है. जबकि 686 वार्डों के लिए राशि जारी किया गया है. वहीं, जो वार्ड पार्षद राशि निकालने के बाद भी काम नहीं कराये हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर राशि रिकवरी और एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
सदन में मामले को उठाने का आश्वासन
वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने कहा कि इस पूरे मामले को आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में उठाया जायेगा. जिससे सरकार को इस मामले की पूरी जानकारी हो और धोखाधरी करने वालों पर कार्रवाई हो सके.