बक्सर: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां विश्व के 70 से अधिक देशों ने चुनाव टाल दिया है. वही केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में कराया जा रहा है. पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इस महामारी को देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा कई शर्तों के साथ, एक्चुअल एंड वर्चुअल मीटिंग करने की छूट राजनीतिक पार्टी के नेताओं को दी गई है. लेकिन आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लंबा चौड़ा उपदेश देने वाले नेताजी की आंखों के सामने, उनके जनसभा में तमाम नियमों का धज्जियां उड़ाई गई. और नेताजी तालियां बजवाने में लगे हुए थे, उन्हें कोरोना की कोई चिंता नहीं थी.
एनडीए ने जिले में अब तक की 2 जनसभा
जिले में एनडीए के नेताओं के द्वारा अब तक 2 जनसभा किया गया है. पहला जनसभा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के द्वारा, जबकि दूसरा जनसभा बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया. जहां सरकार बनने के बाद कल कारखाने का जाल बिछाने का वादा कर मंच से एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला के लिए वोट मांगा गया.
क्यों नहीं लगा बिहार में उद्योग
अपने 35 मिनट के संबोधन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केवल बिजली को ही केन्द्र बिंदु बनाकर भाषण देते रहे, पहले की सरकार ने बिजली के क्षेत्र में कोई काम नहीं की थी, जिसके कारण एनडीए के कार्यकाल में कल कारखाने नहीं लग पाया. यदि कल कारखाने हम लोग लगा भी देते तो, बिजली के अभाव में वह बन्द हो जाता. इस बार यदि सरकार बनी तो कल कारखानों का हम लोग जाल बिछा देंगे.
हर खेत को मिलेगा पानी
वहीं बक्सर वासियों को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि इस बार सरकार बनी तो 24 घंटे लोगों को बिजली मिलेगी, ना तो जनरेटर की जरूरत होगी और ना ही इन्वर्टर की, हर खेत तक बिहार सरकार बिजली पहुंचाएगी. कल कारखानों का जाल बिछाया जाएगा, बेरोजगारी दूर की जाएगी, किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार के हर गांव तक पक्की सड़क का जाल बिछाया जा चूका है.
- जिस विधानसभा क्षेत्र में सुशील मोदी विकास की बात कर रहे थे. उसी विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन ऐसे गांव हैं, जहां बीमार पड़ने पर आज भी लोगों को खाट पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.