बक्सर: बिहार के बक्सर में एक महिला कैदी की मौत (Death Of Female Prisoner In Buxar) हो गई. 55 बर्षीय महिला मंडल जेल के महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत पर 15 दिन पहले जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में महिला कैदी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान महिला बंदी की मौत हो गई. हत्या के मामले में 2015 से जेल में बंद थी विद्यावती देवी. पोस्टमार्टम कराने के बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को डेड बॉडी सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें- PMCH में महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, शराब पीने और बेचने के मामले में बेऊर जेल में थी बंद
बक्सर महिला मंडल कारा में महिला कैदी की मौत : मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सिवान जिले के रहने वाली महिला बंदी हत्या के मामले में 2015 से जेल में सजा काट रही थी. तकरीबन 5 साल पहले उसे सिवान जेल से महिला मंडल जेल बक्सर में लाया गया था. 15 दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत करने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, जब जेल अधीक्षक शालिनी चौबे से इस संदर्भ में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
'बीमार होने की खबर मिलने के बाद हमलोग 2 दिन पहले यहां आये थे लेकिन अस्पताल में इलाज के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा था. जब ड्यूटी में तैनात स्वस्थ्यकर्मियों से हमलोग बात करने की कोशिश कर रहे थे तो डांटकर भगा दिया जाता था. आज शव को घर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था न तो अस्पताल प्रशासन और ना ही जेल प्रशासन के द्वारा किया गया.' - मृतक महिला कैदी विद्यावती देवी के परिजन
'15 दिनों से महिला कैदी की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जिनका नाम विद्यावती देवी उम्र 55 साल है. सांस में लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद उन्हें जेल प्रशासन के द्वारा यहां लाया गया था. जिनका इलाज उपलब्ध संसाधन के अनरुप किया जा रहा था.' - दुष्यंत सिंह, अस्पताल प्रबन्धक