बक्सर: बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत (Buxar Poisonous Liquor Case) हो गई. जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है. इस दौरान डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह (MLA Ajit Kumar Singh) ने कहा कि सदन में नीतीश कुमार को इन लाशों का हिसाब देना होगा.
ये भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में जहरीली शराब से 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर
''शराबबंदी को सफल करने की सरकार की जो जिम्मेदारी थी उस जिम्मेदारी में सरकार फेल हो रही है. बड़े बड़े जो शराब माफिया है उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, सिर्फ छोटे छोटे लोगों पर कार्रवाई हो रही है. इससे तो शराबबंदी सफल नहीं होगी. विधानसभा में पिछली बार भी यही सवाल था, जब गोपालगंज में लोग मारे गए थे. नवादा , नालंदा में लोग मारे गए और अब बक्सर में लोग मारे गए हैं. तो ये सारे सवाल इस बार भी विधानसभा में उठाए जाएंगे और पूछा जाएगा कि कैसे लोग मर रहे हैं.''- अजित कुमार सिंह, स्थानीय विधायक
उन्होंने कहा कि शराब के बड़े खेप यहां मंगाई जा रही है और वो यहां सप्लाई हो रही है. निश्चित तौर पर बड़े बड़े माफिया इसमें लगे हुए हैं. जो सरकार को बड़ा फंडिंग देते हैं, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. उसका ठिकरा फोड़ने का काम होता है, किसी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर देंगे, इससे कोई शराबंबदी होती है. आपको जिस पर कार्रवाई करना होती है वो तो सत्ता का आनंद ले रहा है. पिछले दिनों ही मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई के स्कूल में शराब पकड़ाया था. उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सब तो मिले हुए हैं, इन्हीं लोगों ने तो बिहार को नरक बनाकर रखा हुआ है.
बता दें कि बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होम्योपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. बता दें कि मृतकों में पांच की पहचान कर ली गई है, जबकि अभी एक की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP