बक्सर: जिले में कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गया है. 7 अप्रैल को मात्र 130 लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया. जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने पहुंचे हजारों लोग निराश होकर वापस लौट गए. जिले में अब तक लगभग 80 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. पहला और दूसरा डोज लेने वाले लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें: गया में कई जगहों पर बनाए जाएंगे कोरोना डेडिकेटेड सेंटर - प्रत्यय अमृत
वैक्सीन खत्म होने की दी जानकारी
सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि "वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. जैसे ही राज्य सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा. उसके बाद युद्धस्तर पर फिर से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा."
सिविल सर्जन ने सभी जिले वासियों से अपील है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कर इस वैश्विक महामारी को रोकने में सहयोग करें.
क्या कहते हैं जिलेवासी
वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने पहुंचे गोपाल त्रिवेदी ने कहा कि, "सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीका नहीं लग पाया, जिन लोगों ने कोरोना का पहला टीका ले लिया है. समय पूरा होने के बाद दूसरा टीका लेने के लिए परेशान हैं. विभागीय अधिकारियों ने वैक्सीन नहीं होने के कारण हाथ खड़े कर दिए हैं."
पढ़ें: बक्सर: मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
गौरतलब है कि एक तरफ जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ते जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीन खत्म होने की सूचना मिलते ही एक बार फिर लोगों को यह वैश्विक महामारी फैलने की चिंता सता रही है. सदर अस्पताल के 2 वरीय चिकित्सक आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण स्वास्थ्यकर्मी भी अब तक राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराए जाने से चिंतित हैं.