बक्सर: जिले में सिविल सर्जन जितेन्द्र नाथ , डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई की. इसके लिए सभी ने पीपीई किट पहनकर आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी ने ड्यूटी में तैनात कोरोना वॉरियर्स से बात कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी फीडबैक लिया.
सिविल सर्जन ने बढ़ाया हौसला
कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान कई कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो चुके हैं. इन हालातों में कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का नेगेटिव-पॉजिटिव होने का खेल चलता रहता है. मनोबल हाई रखकर जन सेवा करते रहना है. इसी कारण लोग डाक्टर की तुलना भगवान से करते हैं.
2 लोगों की हुई मौत
बता दें कि जिले में अब तक 17 हजार 420 लोगों की कोरोना जांच की गई है. 1 हजार 235 लोग पॉजिटिव पाए गए है. 711 मरीजों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया है. 524 लोग अब भी इलाजरत है. अब तक कोरोना वायरस से जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.