बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल, दो प्रेमी जोड़े के अय्याशी के चक्कर में एक मासूम को अपनी जान देकर किमत अदा करनी पड़ी. मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा कहा कि सोमवार को एक 3 साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.
4 आरोपी गिरफ्तार- एसपी
मामले का खुलासा करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि मृतक बच्चे का नाम रियांश था. उसकी मां का पड़ोस के एक युवक के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. हाल में युवक की शादी कहीं और तय हो गई थी. इसके बाद से रियांश की मां लगातार उस युवक को शादी नहीं करने की गुहार लगा रही थी. युवक के नहीं मानने पर मृतक बच्चे को उसका डीएनए चेक कराने की बात कह रही थी. खुद को फंसता देख युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मासूम रियांश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को गांव में ही फेंक दिया था. इस मामले को पुलिस ने मात्र 30 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
क्या है मामला?
बता दें कि सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के रहने वाला लालू यादव के 3 साल के बेटे रियांश. घर के सामने खेलने के दौरान रविवार की सुबह अचानक घर से गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद जब मासूम का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को गांव से ही बरामद किया था. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सिमरी थाना प्रभारी जुनेद आलम को जांच करने का दिशा-निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मात्र 30 घंटे में मामले का उद्भेदन कर दिया.