बक्सर: पूरे देश में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. जिले के केसठ में गमजदा माहौल में पारंपरिक ढंग से चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान एकता और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जहां सैकड़ों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए.
हर वर्ग के लोगों ने किया प्रदर्शन
जुलूस की शुरुआत ट्रेन की शक्ल में मानव श्रृंखला बनाकर भारतीय तिरंगे के साथ की गई. इसमें हर वर्ग के लोगों ने अपने तरीके से प्रदर्शन किया. जुलूस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया. इस बीच हाय हुसैन या हुसैन की आवाज भी बुलंद हुई. इसमें बड़ी तादाद में महिलाओं और बच्चों ने शिरकत किया. इसके लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे.
एकता और भाईचारे का संदेश
इस मौके पर केसठ पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने बताया कि हर साल यहां चेहल्लुम के मौके पर सभी धर्म के लोग आपस मे मिल-जुलकर इसे मनाते हैं. इससे लोगों तक एकता और भाईचारे का संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाती है.