बक्सरः लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की धूम बिहार के अलावे सात समुंदर पार अमेरिका में भी है. अमेरिका के पेंसिलवेनिया में रहने वाली बक्सर जिले के सोनवर्षा निवासी शिवजी तिवारी के पुत्र और सदर विधायक संजय कुमार तिवारी (MLA Sanjay Kumar Tiwari) के रिश्तेदार पुलमोनोलॉजिस्ट डॉ तारकेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी भारती तिवारी अपने स्वजनों के साथ इस वर्ष भी छठ पर्व मना रही हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसाद बनाने की तस्वीरें साझा की हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्य को अर्घ्य देते समय करें इन मंत्रों का जाप, अधिक फलदायी होगा छठ महापर्व
पूजा में अमेरिकन भी करते हैं सहयोग: भारती तिवारी ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से यहां छठ करती हैं. जिसमें भारतीय मूल के लोगों के साथ-साथ विदेशी भी पहुंचते हैं और पूजन कार्य में सहयोग करते है. छठ के इस पावन मौके पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने लोगों को महापर्व छठ की बधाई दी है.
केन्द्रीय मंत्री ने दी छठ पर्व की बधाई: अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने कहा है कि भगवान भास्कर लोगों के जीवन में आरोग्य और सुख समृद्धि दे, यही उनसे कामना है. उन्होंने बक्सर जिले वासियों के साथ-साथ बिहार तथा देशवासियों को भी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी कहा है कि छठी मैया से यह प्रार्थना है कि वह लोगों के जीवन में सुख शांति दें. लोगों के जीवन में सदैव ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.