बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Buxar) में कार सवार की मौत हो गई है. घटना बक्सर NH922 की है जहां कार और ट्रक में टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक कपड़े की डिलीवरी देने जा रहा था. टक्कर इतना भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों ने बताया कि बक्सर से आरा की तरफ जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद कार और ट्रक के ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर भाग निकले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार को अपने कब्जे में लेकर कार सवार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरा में थी टीशर्ट और लोवर की डिलीवरी: घटना ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के NH 922 स्थित रामगढ़ गांव के पास की है. बता दें कि भोजपुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय मोहम्मद कलीम अपने पिता मोहम्मद सलीम के साथ भोजपुर से आरा की ओर जा रहे थे. कार में टी -शर्ट और लोवर भरा हुआ था. आरा में इसकी डिलेवरी देनी थी उससे पहले ही फोरलेन पर साइड उल्टा होने के कारण ट्रक और कार में टक्कर हो गई. कार के पूरे परखच्चे उड़ गए. जिससे कार सवार युवक मोहम्मद कलीम की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए हैं.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि किसी ग्रामीण के द्वारा इस घटना की जनकारी दी गई, जिसके बाद थाना की एक टीम को मौके पर भेजा गया है. मौके से कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. युवक के शव को भी कब्जे में लेकर आगे की करवाई की जा रही है. अगर पीड़ित परिजन के तरफ से FIR का आवेदन दिया जाता है तो पुलिस उसमें में जांच कर आगे की करवाई करेगी. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ना तो रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए अब तक कोई पहल की गई, और ना ही उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है.
"किसी ग्रामीण के द्वारा इस घटना की जनकारी दी गई, जिसके बाद थाना की एक टीम को मौके पर भेजा गया है. कार और ट्रक को जप्त कर लिया गया है. युवक के शव को भी कब्जे में लेकर आगे की करवाई की जा रही है. अगर पीड़ित परिजन के तरफ से FIR का आवेदन दिया जाता है तो पुलिस उसमें में जांच कर आगे की करवाई करेगी."-बैजनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष, ब्रम्हपुर