ETV Bharat / state

बक्सरः वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर एक्शन में बक्सर एसपी, बैठक कर थानेदारों को लगाई फटकार - समाहरणालय सभागार में बैठक

अनलॉक लागू होने के बाद जिले में अपराधियों ने फिर से सर उठाना शुरू कर दिया है. क्राइम मीटिंग में इसे देखते हुए एसपी ने सभी थानेदारों को फटकार लगाई है. अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं.

buxar
उपेन्द्र नाथ वर्मा बक्सर पुलिस कप्तान
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:14 PM IST

बक्सरः हाल के दिनों में जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई. वाहन चोरी के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एक्शन में हैं. इससे निपटने के लिए एसपी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस बैठक में जिला के दोनों अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ घंटों तक समीक्षा की गई. इस दौरान एसपी ने कई थानेदारों को जमकर फटकार लगाई.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई अहम निर्देश भी दिए. वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े अपराधिक घटनाओं में कमी आई है. लेकिन वाहन चोरी की घटनाओं में हाल के दिनों वृद्धि हुई है. इस पर लगाम लगाने के लिए अहम बैठक बुलाई गई ताकि जुलाई महीने में ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके. एसपी ने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सुपर पेट्रोलिंग कराया जा रहा है. 1 दिन में तीन जगहों पर कहीं भी अचानक वाहन जांच कराई जाती है. वहीं, इसकी मॉनरिटींग खुद एसपी कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

सड़कों पर अचानक निकलते हैं एसपी

बता दें कि क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद सड़को पर गश्ती करते अक्सर दिख जाते हैं. जिला में अपराधियों पर नकेल कसने एवं पुलिसकर्मियों पर नजर रखने के लिए एसपी कभी भी जिला के किसी भी इलाके में अचानक पहुंचे हैं. सड़कों पर गश्ती के दौरान कई अपराधियों को दबोचने में सफलता भी मिली है. हाल के दिनों में एसपी ने खुद शराब एवं गांजे की कई बड़ी खेप को पकड़ावाया है. जिसके कारण बड़े अपराध की घटनाओं में कमी आई है.

buxar
बैठक में भाग लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी

बक्सरः हाल के दिनों में जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई. वाहन चोरी के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एक्शन में हैं. इससे निपटने के लिए एसपी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस बैठक में जिला के दोनों अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ घंटों तक समीक्षा की गई. इस दौरान एसपी ने कई थानेदारों को जमकर फटकार लगाई.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई अहम निर्देश भी दिए. वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े अपराधिक घटनाओं में कमी आई है. लेकिन वाहन चोरी की घटनाओं में हाल के दिनों वृद्धि हुई है. इस पर लगाम लगाने के लिए अहम बैठक बुलाई गई ताकि जुलाई महीने में ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके. एसपी ने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सुपर पेट्रोलिंग कराया जा रहा है. 1 दिन में तीन जगहों पर कहीं भी अचानक वाहन जांच कराई जाती है. वहीं, इसकी मॉनरिटींग खुद एसपी कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

सड़कों पर अचानक निकलते हैं एसपी

बता दें कि क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद सड़को पर गश्ती करते अक्सर दिख जाते हैं. जिला में अपराधियों पर नकेल कसने एवं पुलिसकर्मियों पर नजर रखने के लिए एसपी कभी भी जिला के किसी भी इलाके में अचानक पहुंचे हैं. सड़कों पर गश्ती के दौरान कई अपराधियों को दबोचने में सफलता भी मिली है. हाल के दिनों में एसपी ने खुद शराब एवं गांजे की कई बड़ी खेप को पकड़ावाया है. जिसके कारण बड़े अपराध की घटनाओं में कमी आई है.

buxar
बैठक में भाग लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.