ETV Bharat / state

BPSC 68th Prelims Exam: बक्सर में 18 परीक्षा केंद्रों पर BPSC की परीक्षा, 9876 परीक्षार्थी होंगे शामिल - Bihar Public service comission

आज पूरे बिहार में बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. इस के तहत बक्सर में परीक्षा की शुरुआत होने से पहले ही एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में एक रात पहले कई होटलों और लॉज में जाकर पुलिस ने छापेमारी की. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से पेपर लीक और कई तरह के संभावनाओं से इतर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC परीक्षा से पहले बक्सर में छापेमारी
BPSC परीक्षा से पहले बक्सर में छापेमारी
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:14 AM IST

बीपीएससी की 68वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

बक्सर: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज (BPSC Exam In Buxar) आयोजित की जाएगी. बक्सर जिला प्रशासन की तरफ से विधि व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जिला पुलिस ने शनिवार के रात शहर के कई होटलों और लॉज में रातभर छापेमारी की. जबकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका. जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि किसी भी तरह से पेपर लीक और नकल पर नकेल कसने के लिए एसपी मनीष कुमार के आदेश पर छापेमारी की गई.


ये भी पढ़ेंः 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'


कई होटलों और लॉज में छापेमारी: बीपीएससी परीक्षा में नकल को रोकने और पेपर आउट होने की संभावना को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे शहर के कई होटल संचालकों एवं होटल में ठहरने वाले लोगों के बीच हड़कंप का माहौल रहा. बताया जाता है कि पूरे जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर 9876 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी कई गाइड लाइन जारी किए गए.

समय पर पहुंचे परीक्षार्थी: बीपीएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहुंचने के लिए 9:30 बजे परीक्षा केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है. वहीं परीक्षार्थियों के केंद्र पर अंदर जाने की अनुमति 11.00 बजे तक दी जाएगी. उसके बाद किसी भी परिस्थिति में उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


18 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा: 12 फरवरी को मध्याहन 12 बजे से शुरू होकर 02 बजे अपराह्नन तक 18 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें कुल 9876 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर एवं ब्लेड आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.


इमरजेंसी नंबर की शुरुआत: इसके लिए परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं जोनल दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहेंगे. ताकि किसी तरह की अनियमितता या कदाचार नहीं किया सके. बीपीएससी द्वारा आयोजित 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर में स्थित जिला आपदा शाखा में कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में श्री आकाश कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त बक्सर अंचल (मो० 8271606535) रहेंगे.

मदद के लिए को-आर्डिनेटर कर्मी की प्रतिनियुक्ति: जिले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने हेतु समुचित मार्ग दर्शन देने वाली रेलवे स्टेशन बक्सर, बस स्टैंड में 12 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक अपराह्न तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक को-आर्डिनेटर, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित करने के लिए परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो. इसके लिए प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर इस चीज की निगरानी करेंगे.

कई विभागों को निर्देश: इधर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि 68वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 12 फरवरी 2023 को पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए है.

वाहन उपलब्ध करवाने का निर्देश: वहीं अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर में हर हालत में चालू रखेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी को परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने हेतु छोटा पिकअप वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO


बीपीएससी की 68वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

बक्सर: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज (BPSC Exam In Buxar) आयोजित की जाएगी. बक्सर जिला प्रशासन की तरफ से विधि व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जिला पुलिस ने शनिवार के रात शहर के कई होटलों और लॉज में रातभर छापेमारी की. जबकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका. जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि किसी भी तरह से पेपर लीक और नकल पर नकेल कसने के लिए एसपी मनीष कुमार के आदेश पर छापेमारी की गई.


ये भी पढ़ेंः 67वीं BPSC रिजल्ट में धांधली के आरोप: बोले गुरु रहमान- 'पूछे गए थे गलत प्रश्न'


कई होटलों और लॉज में छापेमारी: बीपीएससी परीक्षा में नकल को रोकने और पेपर आउट होने की संभावना को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे शहर के कई होटल संचालकों एवं होटल में ठहरने वाले लोगों के बीच हड़कंप का माहौल रहा. बताया जाता है कि पूरे जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर 9876 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी कई गाइड लाइन जारी किए गए.

समय पर पहुंचे परीक्षार्थी: बीपीएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहुंचने के लिए 9:30 बजे परीक्षा केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है. वहीं परीक्षार्थियों के केंद्र पर अंदर जाने की अनुमति 11.00 बजे तक दी जाएगी. उसके बाद किसी भी परिस्थिति में उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


18 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा: 12 फरवरी को मध्याहन 12 बजे से शुरू होकर 02 बजे अपराह्नन तक 18 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें कुल 9876 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर एवं ब्लेड आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.


इमरजेंसी नंबर की शुरुआत: इसके लिए परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं जोनल दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहेंगे. ताकि किसी तरह की अनियमितता या कदाचार नहीं किया सके. बीपीएससी द्वारा आयोजित 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर में स्थित जिला आपदा शाखा में कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में श्री आकाश कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त बक्सर अंचल (मो० 8271606535) रहेंगे.

मदद के लिए को-आर्डिनेटर कर्मी की प्रतिनियुक्ति: जिले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने हेतु समुचित मार्ग दर्शन देने वाली रेलवे स्टेशन बक्सर, बस स्टैंड में 12 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक अपराह्न तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक को-आर्डिनेटर, कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित करने के लिए परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो. इसके लिए प्रभारी यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर इस चीज की निगरानी करेंगे.

कई विभागों को निर्देश: इधर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि 68वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 12 फरवरी 2023 को पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए है.

वाहन उपलब्ध करवाने का निर्देश: वहीं अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर में हर हालत में चालू रखेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई किए जाएंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी को परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने हेतु छोटा पिकअप वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.