बक्सर: आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh Attack On Nitish Kumar) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार काे कैमूर की एक सभा में पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है. प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो उनकी आत्मा असंतुष्ट रह जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वर्ग जाने का रास्ता है, पीएम बनेंगे तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाएगी. पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, रबड़ स्टांप हैं.
इसे भी पढ़ेंः यूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी
बीजेपी काे मिला मुद्दाः सुधाकर सिंह के इस बयान पर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी काे बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया. बीजेपी ने सुधाकर सिंह के इस बयान का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इस बाबत भाजपा की जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा कि भाजपा और राजद का छत्तीस का आंकड़ा रहा हो किंतु अभी सुधाकर सिंह के बयान पर भाजपा पूरी तरह राजद नेता के साथ है.
सुधाकर सिंह के बयान से सहमतिः भाजपा ने पूर्व कृषि मंत्री सह राजद नेता के बयान के साथ अपनी पूरी सहमति जताते हुए कहा कि सुधाकर का नीतीश पर बयान पूरी तरह सही है. नीतीश कुमार अहंकार एवं सामंतवादी हैं. वे किसी की नहीं सुनते. बक्सर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि चाहे मंत्रियों की बात हो या नगर निकाय चुनाव की नीतीश कुमार हर जगह मनमानी करते हैं. जब भाजपा के साथ सरकार में थे तो बिहार का विकास हो इसलिए हम चुप रह जाते थे नहीं तो उस समय भी ये मनमानी करते थे.
इसे भी पढ़ेंः जनता दरबार में भी मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के बीच बनी रही दूरियां, सुधाकर सिंह ने बतायी ये वजह
सुधाकर का बगावती तेवरः आपको बता दें कि सुधाकर सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने थे और उसके बाद किसानों के मुद्दे को लेकर बगावती तेवर अख्तियार कर लिया था. ब्यूरोक्रेसी पर वह लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. कृषि विभाग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला उठाया था. बाद में विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के तेवर और भी तल्ख हो गए हैं. वो लगातार सरकार पर हमलावर हैं.
"सुधाकर का नीतीश पर बयान पूरी तरह सही है. नीतीश कुमार अहंकार एवं सामंतवादी हैं. वे किसी की नहीं सुनते. चाहे मंत्रियों की बात हो या नगर निकाय चुनाव की नीतीश कुमार हर जगह मनमानी करते हैं. जब भाजपा के साथ सरकार में थे तो बिहार का विकास हो इसलिए हम चुप रह जाते थे, नहीं तो उस समय भी ये मनमानी करते थे"- माधुरी कुंवर, भाजप जिलाध्यक्ष, बक्सर