बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के डुमरांव शहर में पहुंचेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही 16 अगस्त 1942 को आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों से मुलाकात कर उनके आंगन से मिट्टी लेकर कलश में इकट्ठा करेंगे.
पढ़ें- Ustad Bismillah Khan: गुम हो गई शहनाई के जादुगर की धुन, बक्सर में कला महाविद्यालय बनाने की पहल अधूरी
बिस्मिल्लाह खां के परिजनों से अश्विनी चौबे की मुलाकात: 16 अगस्त 2023 को ईटीवी भारत के द्वारा 1942 के आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों को आर्थिक स्थिति खराब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. जिनको न तो किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है और न ही सरकार कोई मदद कर रही है. जिसके बाद मंत्री के इस दौरे से शहीद के परिजन उत्साहित हैं कि शायद उनकी जो मांग है वह अब पूरा हो जाये.
"मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत मुलाकात: आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय मंत्री, शहनाई के जादूगर के नाम से पूरे विश्व में विख्यात भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर पहुंचेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. जिस उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ने बक्सर को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी, आज उनकी शहनाई की धुन उनके ही शहर में गुम हो गई है. लोगो ने उनके पुश्तैनी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है.
शहीद वीर सपूतों के परिजनों का भी जानेंगे हाल:पूरे जिले में उनके नाम पर न तो उनकी प्रतिमा है और ना ही प्रतीक चिन्ह है. हैरानी की बात है कि जिले के बड़े अधिकारियो को उनके घर का रास्ता भी मालूम नहीं है. केवल चुनाव के दिनों में ही पक्ष विपक्ष के नेता उनके नाम का इस्तेमाल कर चुनाव जीतते हैं और फिर भूल जाते हैं.
सांसद मेघा सम्मान समारोह: मंगलवार को बक्सर एमपी हाई स्कूल में आयोजित सांसद मेघा सम्मान सह शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सम्मिलित होंगे, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ जनता को गोलबंद करना शुरू कर दिया है.