बक्सर: बंगाल चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. आज बंगाल में तीसरे फेज का मतदान भी हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर तंज कसा है. ममता पर तंज कसते हुए मंत्री ने विवादस्पद बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बलि से पहले बकरे की छटपटाहट बढ़ जाती है. ऐसी ही हालत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का है.
इसे भी पढ़ें: अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर तंज, बोले- पहले पिता को जेल से निकालें, तब लें 'भीष्म प्रतिज्ञा'
जनता बंगाल की खाड़ी में भेज देगी
केन्द्रीय मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम एवं चुनाव आयोग को गाली देने वाली दीदी आजकल दोनों जगहों पर गुहार लगाते फिर रही हैं.
दीदी आजकल दोनों जगहों पर गुहार लगाते फिर रही हैं, क्योंकि उनको पता चल चुका है कि, इस बार के चुनाव में बंगाल की जनता उन्हें बंगाल एवं हिन्द महासागर की खाड़ी में भेज रही है.' - अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री
उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन की आंधी में उनका नामो निशान मिट जाएगा. जैसे बलि से पहले बकरे की छटपटाहट बढ़ जाती है, ठीक वैसी हो मनोदशा इस समय दीदी की है.
राहुल का गोत्र पंहुचा भारत
वहीं अश्विनी चौबे ने इस दौरान राहुल गांधी को भी लपेटे में लिया. राहुल गांधी के द्वारा अपना गोत्र बताए जाने को लेकर केन्द्री मंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि -
' आजकल राहुल गांधी घूम-घूमकर अपना गोत्र बता रहे हैं, लगता है उनका गोत्र इटली से चलकर भारत आ गया है'.- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री
गौरतलब है कि बंगाल चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. ऐसे में लगातार वे अपने निशाने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को ले रहे हैं. लेकिन देखनेवाली बात होगी कि क्या बीजेपी का ये उत्साह बंगाल चुनाव में कोई रंग ला सकेगा या नहीं.