बक्सर: भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने सदर अस्पताल में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की ओर से जांच टेलीमेडिसिन और ओपीडी सुविधा का उद्घाटन किया.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-03-udghatan-pkg-7203151_20022020160217_2002f_1582194737_534.jpg)
'देश का पहला अस्पताल'
मौके पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पिछले 6 साल के अथक प्रयास के बाद आज यह सपना साकार हो पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की पावन धरती पर स्थित बक्सर सदर अस्पताल देश का पहला अस्पताल है जहां इस सेवा की शुरुआत हो रही है.
'एक भी योजना आज तक जमीन पर क्यों नहीं उतरा'
वहीं, अश्विनी कुमार चौबे के जांच टेलीमेडिसिन और ओपीडी सुविधा का उद्घाटन किए जाने का बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी को यह बताना चाहिए कि उनकी एक भी योजना आज तक जमीन पर क्यों नहीं उतर पाई है.