ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर तंज, बोले- पहले पिता को जेल से निकालें, तब लें 'भीष्म प्रतिज्ञा'

एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, पहले अपने पिता को जेल से बाहर निकालने का उपाय करें, तब भीष्म प्रतिज्ञा लें.

अश्विनी कुमार चौबे
अश्विनी कुमार चौबे
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:14 PM IST

बक्सर: लंबे समय बाद एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सदर हॉस्पिटल एवं आई कैम्प का निरीक्षण कर मरीजों से बात की, उनकी परेशानियों को जाना. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी की भीष्म प्रतिज्ञा पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर को बीमार बना रहा बरारी वाटर वर्क्स का वाटर सप्लाई

तेजस्वी यादव पर कसा तंज
23 मार्च को बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले को लेकर पत्रकारों के सवालों का उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, जिसका पूर्वज ही लोकतंत्र को हमेशा कलंकित करता रहा हो. उसके पुत्र से क्या उम्मीद किया जा सकता है. लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में भी राजद के विधायक गुंडागर्दी करते थे, आज उनका पुत्र भी वही कर रहा है. जिसे पूरा देश देख रहा है. अच्छा होता कि भीष्म प्रतिज्ञा करने से पहले, अपने पिता को जेल से बाहर निकालने का कोई उपाय करते.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंगाल में खिलेगा कमल
उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल की जनता समझदार है. वह हत्यारी और भ्रष्टाचारी सरकार को कभी अपना जनमत नहीं देगी. इस बार टीएमसी का पूरी तरह से होलिका दहन हो जाएगा.

कोविड-19 के गाइडलाइन का करें पालन
गौरतलब है कि एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं सद्भावना के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाएं.

बक्सर: लंबे समय बाद एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सदर हॉस्पिटल एवं आई कैम्प का निरीक्षण कर मरीजों से बात की, उनकी परेशानियों को जाना. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी की भीष्म प्रतिज्ञा पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर को बीमार बना रहा बरारी वाटर वर्क्स का वाटर सप्लाई

तेजस्वी यादव पर कसा तंज
23 मार्च को बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले को लेकर पत्रकारों के सवालों का उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, जिसका पूर्वज ही लोकतंत्र को हमेशा कलंकित करता रहा हो. उसके पुत्र से क्या उम्मीद किया जा सकता है. लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में भी राजद के विधायक गुंडागर्दी करते थे, आज उनका पुत्र भी वही कर रहा है. जिसे पूरा देश देख रहा है. अच्छा होता कि भीष्म प्रतिज्ञा करने से पहले, अपने पिता को जेल से बाहर निकालने का कोई उपाय करते.

देखें पूरी रिपोर्ट

बंगाल में खिलेगा कमल
उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल की जनता समझदार है. वह हत्यारी और भ्रष्टाचारी सरकार को कभी अपना जनमत नहीं देगी. इस बार टीएमसी का पूरी तरह से होलिका दहन हो जाएगा.

कोविड-19 के गाइडलाइन का करें पालन
गौरतलब है कि एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं सद्भावना के साथ कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.