बक्सर: बिहार के बक्सर में वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की आस में दर-दर की ठोकर खा रहे आश्रितों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. इस बाबत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इनका मामला आठ से दस वर्षों से लंबित था. ये जिला परिषद के शिक्षकों के आश्रित हैं. इनकी नियुक्ति के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. एक से डेढ़ महीने में इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटनाः अनुकंपा नौकरी के लिए आश्रितों ने किया शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव
आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : इस दौरान डीएम ने मामले को संज्ञान में लाने के लिए मीडिया का धन्यवाद भी किया. बता दें कि पिछले एक महीने से जिले के विभिन्न स्थानों पर अनुकंपा आश्रित अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. जिला परिषद के अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गंभीरता दिखाते हुए नियुक्त का रास्ता साफ कर दिया है.
डीडीसी को दे दिया गया है निर्देश : डीएम ने बताया कि इसके लिए संबंधित पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सह उप विकास आयुक्त को निर्देशित कर दिया गया है. निर्देश के आलोक में डीडीसी ने एक पत्र जारी कर अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति प्रकिया का कैलेंडर जारी कर दिया है. उप विकास आयुक्त के जारी पत्र अनुसार शिक्षा विभाग के विशेष सचिव के 9 जुलाई 2021 के निर्देशों के आलोक में दिनांक 1 जुलाई 2006 के बाद जिला अंतर्गत प्राथमिक/मध्य/उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद पर नियोजित करने का निर्देश प्राप्त है.
"ये लोग मुझसे एक दो बार मिले थे. मीडिया के माध्यम से भी इस बात का प्रचार-प्रसार किया गया, जिस कारण वरीय अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया. डीडीसी ने नियुक्ति का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. हमलोग प्रयास करेंगे की डेढ़ दो महीने में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए" -अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर
30 जून तक आवेदन दे सकेंगे आश्रित : इस निर्देश के आलोक में नियोजन की कार्रवाई और प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से शेष बचे (दिनांक 31 मई 2023 तक) मृतक के आश्रित 30 जून 2023 तक आवेदन जमा कर सकेंगे. मृत्यु की तिथि से अवरोही क्रम में सूची की तैयारी 5 जुलाई 2023 तक की जाएगी. मृत्यु की तिथि के अवरोही क्रम में सूची का समिति से अनुमोदन 6 जुलाई तक होगा. मृत्यु की तिथि से अवरोही क्रम में सूची का प्रकाशन 7 जुलाई तक कर दिया जाएगा.
7 अगस्त को दिया जाएगा नियोजन पत्र : मृत्यु की तिथि के अवरोही क्रम में सूची पर आपत्ति 22 जुलाई तक की जा सकेगी. इसी प्रकार सूची पर प्राप्त आपत्ति का निराकरण 28 जुलाई तक कर दिया जाएगी और अनुमोदन 31 जुलाई 2023 तक करने की योजना है. मृत्यु की तिथि के अवरोही क्रम में सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2023 तक कर दिया जाएगा. जिला स्तर पर जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा मृत्यु की तिथि के अवरोही क्रम में अनुमोदित सूची और जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर की ओर से उपलब्ध कराए गए रिक्ति के आधार पर नियमानुसार अनुकंपा आश्रितों की काउंसलिंग 2 अगस्त 2023 तक कर ली जाएगी. इस प्रकार नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नियोजन पत्र का वितरण 7 अगस्त 2023 तक कर दिया जाएगा.