बक्सरः महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में स्नातक प्रथम ईयर के नामांकन के अंतिम दिन हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन लेने पहुंचे थे. इसी बीच कुछ छात्रों के साथ कालेज में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने अवैध तरीके से प्रवेश लेने का दबाव बनाने लगे. उनकी ओर से कालेज में तैनात प्राध्यापिका के साथ बदसलूकी भी की गई. इससे परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसको लेकर कालेज प्रशासन की ओर से नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी गई.
प्रशासन से सुरक्षा की मांग
कालेज में नामांकन बन्द होने को लेकर महाविद्यालय के प्रोफेसर भरत चौबे ने बताया कि नामांकन शुरू करने से पहले कालेज की ओर से नगर थाना और बक्सर एसडीएम से सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया. इसके कारण इस तरह की घटना घटित हुई है. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से कालेज को सुरक्षा प्रदान नहीं कराया जाता, तब तक काम का बहिष्कार करने की बात कही.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4776402_buxarr.jpg)