ETV Bharat / state

बक्सर से रोहतास जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु - बक्सर न्यूज

जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) करने वाली महिलाओं से भरी बस गड्ढे में पलट गई. गंगा स्नान कर महिलाएं बक्सर से रोहतास जा रही थी. हादसे में 3 दर्जन से अधिक व्रती महिलाएं एवं पुरुष घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

गंगा स्नान कर लौट रही महिलाओं से भरी बस गड्ढे में पलटी
गंगा स्नान कर लौट रही महिलाओं से भरी बस गड्ढे में पलटी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:20 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में (Road Accident in Buxar) जीवित्पुत्रिका व्रत (Jeevitputrika Festival) यानि जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) के दौरान गंगा स्नान कर घर लौट रही महिलाओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें तीन दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए. चालक की झपकी लेने से सिटी राइड बस खाई में पलट गई. बस में मौजूद लगभग 35 यात्री घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में पारंपिक गीतों के साथ मंदिरों और घरों में मनाया गया जिउतिया पर्व

दरअसल, राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा पेट्रोल पंप के समीप कोचस मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सभी जिउतिया पर्व के दौरान गंगा स्नान कर रोहतास के बड़हरिया लौट रहे थे. सुबह तकरीबन 4:00 बजे यह दुर्घटना हुई. इसके साथ ही लोगों की चीख-पुकार मच गई.

लोगों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.

''ड्राइवर द्वारा झपकी लेने के कारण यह दुर्घटना हुई है. किसी की मौत नहीं हुई है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.''- स्थनीय

ये भी पढ़ें- जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा उनके लिए खबर: बिहार के इस सरोवर में लगाएं डुबकी, होगी संतान की प्राप्ति
'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया. अब तक इस घटना में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है. लोगों को चोटें आई है जिनका इलाज कराया जा रहा है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.' : यूसुफ अंसारी, राजपुर थानाध्यक्ष

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा 2 दिन पहले ही यह आदेश जारी किया गया था कि जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान कोई भी व्रती गंगा तट पर स्नान करने के लिए नहीं जाएं. उसके बाद भी लोगों ने प्रशासन के आदेश की अवहेलना की और बिहार के कोने-कोने से बक्सर पहुंचकर गंगा में स्नान किया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

ये भी पढ़ें- पटना: मां ने पुत्रों की लम्बी आयु के लिए किया जिउतिया पर्व

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में (Road Accident in Buxar) जीवित्पुत्रिका व्रत (Jeevitputrika Festival) यानि जिउतिया पर्व (Jiutia Festival) के दौरान गंगा स्नान कर घर लौट रही महिलाओं से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें तीन दर्जन से अधिक महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए. चालक की झपकी लेने से सिटी राइड बस खाई में पलट गई. बस में मौजूद लगभग 35 यात्री घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में पारंपिक गीतों के साथ मंदिरों और घरों में मनाया गया जिउतिया पर्व

दरअसल, राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा पेट्रोल पंप के समीप कोचस मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सभी जिउतिया पर्व के दौरान गंगा स्नान कर रोहतास के बड़हरिया लौट रहे थे. सुबह तकरीबन 4:00 बजे यह दुर्घटना हुई. इसके साथ ही लोगों की चीख-पुकार मच गई.

लोगों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.

''ड्राइवर द्वारा झपकी लेने के कारण यह दुर्घटना हुई है. किसी की मौत नहीं हुई है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.''- स्थनीय

ये भी पढ़ें- जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा उनके लिए खबर: बिहार के इस सरोवर में लगाएं डुबकी, होगी संतान की प्राप्ति
'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया. अब तक इस घटना में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है. लोगों को चोटें आई है जिनका इलाज कराया जा रहा है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.' : यूसुफ अंसारी, राजपुर थानाध्यक्ष

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा 2 दिन पहले ही यह आदेश जारी किया गया था कि जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान कोई भी व्रती गंगा तट पर स्नान करने के लिए नहीं जाएं. उसके बाद भी लोगों ने प्रशासन के आदेश की अवहेलना की और बिहार के कोने-कोने से बक्सर पहुंचकर गंगा में स्नान किया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

ये भी पढ़ें- पटना: मां ने पुत्रों की लम्बी आयु के लिए किया जिउतिया पर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.