बक्सर: जिले में 23 मई को विवाहिता के साथ 7 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके बाद महिला ने 2 नामजद समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसी दिन 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
अब तक कुल 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 7 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के 2 दिन बाद 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तारी हुई है. अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक आरोपी को लेकर सस्पेंस में है पुलिस
एसपी ने बताया कि एक आरोपी को लेकर सस्पेंस है, क्योंकि एक ही नाम के कई लोग है. जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. लॉकडाउन के दौरान जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद, बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने डीएसपी से लेकर थाना प्रभारी तक को जल्द ही सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी थी.