ETV Bharat / state

बक्सर में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 26 - Buxar Corona Patient News

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लेकिन शुक्रवार को जिले में 6 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 28 पहुंच गई. वहीं, इलाज के बाद 2 मरीज वापस घर लौट गए. इस तरह से जिले में कोरोना के एक्टिव कुल 26 मरीज हैं.

6 new corona infected patients identified in Buxar
6 new corona infected patients identified in Buxar
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:53 PM IST

बक्सर: कोरोना के फिर से दस्तक के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं जिलेवासियों की नींद उड़ी हुई है. होली के समय से लेकर अब तक जिले में कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें शुक्रवार को 6 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका

बता दें कि 28 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 लोग स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि पिछले 3 दिनों से लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है.

कितने लोगों को लगा कोरोना का टीका
जिले में अब तक 56 हजार 861 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसमें पहला डोज लेने वाले लोगों की संख्या 49 हजार 873 है, जबकि दूसरा डोज 6 हजार 988 लोगों को दिया गया है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वाले लोगों की संख्या 33 हजार 529 है और 45 से 60 वर्ष के बीच वाले 5 हजार 596 लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया है.

40 वैक्सीनेशन सेंटर
दोनों अनुमंडल में कुल 40 वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को टिका लगाया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए जिलेवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

लोगों ने सुनाया दुख-दर्द

कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर स्थानीय हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि हम मार्च 2020 में जहां थे, एक साल बाद मार्च 2021 में भी वहीं खड़े हैं. आर्थिक रूप से कमजोर मिडिल क्लास एवं निचले वर्ग के लोग कोरोना और लॉकडाउन का नाम सुनकर घबरा जाते हैं. लोगों को रोजगार तो मिल नहीं रहा है. किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं. उम्मीद थी कि वैक्सीनेशन के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन आज भी हालात ज्यो का त्यों है.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर विजय पाया जा सकता है. साथ ही डीएम ने कहा कि सभी आइसोलेशन सेंटर एवं हॉस्पिटल को दुरुस्त रखा गया है.

बक्सर: कोरोना के फिर से दस्तक के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं जिलेवासियों की नींद उड़ी हुई है. होली के समय से लेकर अब तक जिले में कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें शुक्रवार को 6 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका

बता दें कि 28 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 लोग स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि पिछले 3 दिनों से लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है.

कितने लोगों को लगा कोरोना का टीका
जिले में अब तक 56 हजार 861 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसमें पहला डोज लेने वाले लोगों की संख्या 49 हजार 873 है, जबकि दूसरा डोज 6 हजार 988 लोगों को दिया गया है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वाले लोगों की संख्या 33 हजार 529 है और 45 से 60 वर्ष के बीच वाले 5 हजार 596 लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया है.

40 वैक्सीनेशन सेंटर
दोनों अनुमंडल में कुल 40 वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को टिका लगाया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके इसके लिए जिलेवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

लोगों ने सुनाया दुख-दर्द

कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर स्थानीय हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि हम मार्च 2020 में जहां थे, एक साल बाद मार्च 2021 में भी वहीं खड़े हैं. आर्थिक रूप से कमजोर मिडिल क्लास एवं निचले वर्ग के लोग कोरोना और लॉकडाउन का नाम सुनकर घबरा जाते हैं. लोगों को रोजगार तो मिल नहीं रहा है. किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं. उम्मीद थी कि वैक्सीनेशन के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन आज भी हालात ज्यो का त्यों है.

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर विजय पाया जा सकता है. साथ ही डीएम ने कहा कि सभी आइसोलेशन सेंटर एवं हॉस्पिटल को दुरुस्त रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.