बक्सर: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को कई मोहल्लों से कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना के 120 एक्टिव मामले हो गए.
इन नए मामलों में सबसे ज्यादा गोपनीय शाखा के 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय में फिर से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जासो रोड के केनरा बैंक में भी 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
इन जगहों से संक्रमित मरीजों की हुई पहचान
बता दें शहर के कई इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें सिविल लाइंस मोहल्ले से 2, अंबेडकर चौक के पास से एक, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से एक, लालबंध टोली से 2, सिद्धनाथ घाट के पास से एक, दर्जी मोहल्ला से 4, थाना रोड से एक, चीनी मिल मोहल्ले से 3 और गायत्री नगर मोहल्ले से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिला प्रशासन काफी सतर्क
इन कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. जिला प्रशासन इन संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में लगा है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.