औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बाप बेटे को गोली मार दी (Youth Shot Dead In Aurangabad) गई. दाउदनगर थाना अंतर्गत इलाके में तालाब में मिट्टी भरने से रोकने गए पिता और पुत्र पर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. तभी उसी जगह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी भी हुई. दोनों घायलों को इलाज के लिए लाने के बाद ही अस्पताल में बेटे की मौत की पुष्टि कर दी. यह मामला शमशेर नगर ग्राम की है. इस मामले में हत्या का आरोप पूर्व जिला परिषद सदस्य और जदयू नेता रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय और उनके परिजनों पर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpur Crime News: 60 रुपये के विवाद में पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग, CCTV फुटेज आया सामने
गोलीबारी में बेटे की मौत: दाउदनगर स्थित शमशेर ग्राम स्थित प्राचीन तालाब के पीछे ननकू पांडे और उनके परिजनों ने एक जमीन खरीदी थी. उस जमीन के आगे ये लोग तालाब को भरकर समतल करना चाह रहे थे. जबकि तालाब को कब्जा करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे थे. इसी बात से गुस्साए जदयू नेता और परिजनों ने कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग में गोली लगने से शमशेर नगर निवासी 39 वर्षीय मनोरंजन कुमार की मौत हो गई है. जबकि मृतक के पिता 62 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी है.
इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर: इस गोलीबारी में मनोरंजन को दो गोली लगी और उसके पिता उपेंद्र कुमार सिंह को एक गोली लगी है. घायल उपेंद्र कुमार सिंह को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. परिजनों ने गोली मारने का आरोप रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय पर लगाया है.
कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: घायल उपेंद्र कुमार सिंह ने सीओ मनोज कुमार गुप्ता के पास अपने बयान में बताया कि 'शमशेर नगर निवासी हरेकृष्ण पांडेय, कृष्णा पांडेय, रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय के अलावे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय शर्मा और उसके पुत्र प्रिंस कुमार और शमशेर नगर पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन कुमार ने एक साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. इन सभी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
मिट्टी भरने के लिए गोलीबारी: जख्मी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 'शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे के समय उनके खलिहान के पास स्थित पोखरा में आरोपी पक्ष के लोग मिट्टी भरवाने पहुंचे थे और गाली- गलौज करते हुए गोली चलाने लगे. पूर्व जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय लाइसेंसी राइफल से गोली चला रहा था. जिसकी दो गोली मनोरंजन कुमार को लगी जबकि हरेकृष्ण पांडेय द्वारा चलाई गई हमें लगी. तभी हमदोनों गोली लगने से पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े'. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मनोरंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि उपेंद्र कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
परिजनों का लिया बयान: पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर खुद सब इंस्पेक्टर राजगृह प्रसाद और कई पुलिसकर्मियों के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. वहां जाकर मृतक के परिजनों का बयान लिया. यह मामला पूरी तरह से जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था. इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.