औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के डोमन बिगहा में सेना बहाली (Army Recruitment) के लिए कई दोस्त दौड़ने गये थे. लौटते समय सभी लोग केसहर नदी में स्नान (Bathing in Kesahar River) करने लगे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक का पैर फिसल गया (Youth Slipped) और डूबने लगा. उसे डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. जहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- गंडक बैराज से 4 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से तबाही, माइकिंग से प्रशासन कर रहा अलर्ट
जानकारी के अनुसार डोमन बिगहा के रहने वाले राजकिशोर ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. प्रतिदिन की भांति वह सोमवार को अपने दोस्तों के साथ दौड़ने गया था. दौड़ लगाकर लौटते समय सभी ने केसहर नदी में स्न्नान करने की इच्छा प्रकट की और स्नान करने नदी में उतर गये. तभी राहुल कुमार गहरे पाना में चला गया और उसका पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में डूबने लगा. ग्रामीणों की मदद से उसे पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचकर शव देखकर रोते-रोते बेहाल हो गये. स्थानीय लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से मुआवजे की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए जेल भेज दिया.