औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में आए दिन बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से किसी ना किसी की मौत हो रही है. ताजा मामला सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत परसडीह पंचायत के सिंदुआरी गांव की है. जहां एक युवक की मौत (Youth died in Aurangabad) बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई. मृतक की पहचान मो. इदरीश के 24 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- गया में करंट की चपेट में आने से 2 दोस्त सहित 3 लोगों की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत: इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद इदरीश के घर के उपर से हाईटेंशन की विद्युत तार गुजरा हुआ था. तार काफी पुरानी था, जिसका टूटने का खतरा हमेशा बना रहता था. इसके बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसका खामियाजा युवक को जान देकर चुकाना पड़ा.
परिजनों में मचा कोहराम: तार काफी पुराने होने के कारण टूट कर गिरा हुआ था, जिसे युवक देख नहीं पाया और उसके संपर्क में आ गया. इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक को विद्युत तार से अलग कर आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- डॉ रामविलास यादव, फेसर थाना प्रभारी