ETV Bharat / state

Aurangabad News: हादसे में युवक की मौत, पिता की तेरहवीं के लिए रिश्तेदारों को निमंत्रण बांटने निकला था - Bihar News

बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवक के पिता की मौत 4 अप्रैल को गई थी. तेरहवीं संस्कार के लिए रिश्तेदारों को निमंत्रण बांटने निकला था, इसी दौरान NH-139 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:22 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में NH-139 इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. यहां आए दिन दुर्घटना (Road Accident In Aurangabad) में लोगों की मौत हो रही है, फिर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. ताजा मामला ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली ग्राम के पास की है. जहां एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. 4 अप्रैल को ही युवक के पिता की भी मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Kaimur Road Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, कई वाहनों को कुचला, दो की मौत

4 अप्रैल को पिता की हुई थी मौतः ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी एक व्यक्ति की 4 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी. उसके पुत्र कुंदन कुमार राम ने पिता की तेरहवीं संस्कार के लिए रिश्तेदारों को निमंत्रण बांटने निकला था. वह गांव से NH-139 पर चढ़ा ही था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कुंदन सड़क पर गिर गया, जब तक लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


सरकार से मुआवजे की मांगः इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी गई. घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल, 2023 को मृतक युवक के पिता की मौत हो गयी थी. ओबरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची ओबरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. इस घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में NH-139 इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. यहां आए दिन दुर्घटना (Road Accident In Aurangabad) में लोगों की मौत हो रही है, फिर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. ताजा मामला ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली ग्राम के पास की है. जहां एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. 4 अप्रैल को ही युवक के पिता की भी मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Kaimur Road Accident: सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, कई वाहनों को कुचला, दो की मौत

4 अप्रैल को पिता की हुई थी मौतः ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी एक व्यक्ति की 4 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी. उसके पुत्र कुंदन कुमार राम ने पिता की तेरहवीं संस्कार के लिए रिश्तेदारों को निमंत्रण बांटने निकला था. वह गांव से NH-139 पर चढ़ा ही था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कुंदन सड़क पर गिर गया, जब तक लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


सरकार से मुआवजे की मांगः इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी गई. घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचते ही चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल, 2023 को मृतक युवक के पिता की मौत हो गयी थी. ओबरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची ओबरा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. इस घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.