औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में विवाहिता को दहेज के लिए आग लगाकर मार दिया (Woman Died From Fire In Aurangabad) है. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र में पति ने ससुराल वालों से दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर आग लगा दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया
आग लगाकर महिला की मौत: यह मामला सहरसा गांव का है. जहां एक विवाहिता के मायके वालों से उसके पति ने सोने की चेन की मांग रखी. जब विवाहिता के मायके वालों ने चेन देने में असमर्थता जताई. उसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया और उसके बाद आग लगा दिया. जब इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तभी उन्होंने इस बात की जानकारी उस विवाहिता के मायके वालों को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे तब तक उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
''बचपन में ही पिता का साया उठ चुका था. पिता के देहांत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी मां के उपर आ गयी. हमारे बहन की शादी हिन्दू रीति रिवाज से ससुराल वालों के सारे डिमांड के अनुसार किया गया था. अब जब शादी हुए इतने दिन गुजर गये तब ससुरालवाले सोने की चेन की जिद्द करने लगे थे. जब हमलोगों ने चेन देने में असमर्थता जताई तब ससुराल वाले लोगों ने बहन के साथ कई बार मारपीट किये. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई बार गांव के पंचायत में भी बात पहुंची तब भी कोई फायदा नहीं हुआ.''- उपेंद्र कुमार, मृतक महिला का भाई
सोने की चेन के लिए पैसे: मृतका के बड़े भाई ने आगे बताया कि जब यह बात ज्यादा बढ़ने लगी तब हमलोगों ने इधर उधर से कर्ज लेकर 15 हजार रुपये दिये और शेष पैसे अगले महीने देने के लिए कहा था. इसके बावजूद उनलोगों ने हमारी बहन को प्रताड़ित किया और हमेशा मारपीट करते रहे. उसके बाद हमारी बहन को मायके वालों से भी बात नही करने देते थे. जब कभी फोन करती थी तब उससे फोन छीन लिया जाता था. इन सबके बाद मृतक विवाहिता का भाई उपेन्द्र ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है.
''मृतका के भाई उपेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें मृतक विवाहिता के ससुर महेंद्र साव, पति विपिन साव, ननद रीता देवी उर्फ बुचिया देवी को नामजद आरोपी बनाया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.''- मनोज कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, उपहारा
ये भी पढ़ें- भागलपुर: पूर्व मुखिया की हत्या मामले में 3 दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा