औरंगाबाद: जिले में बिजली परियोजना एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर श्रमिक संगठन (इंटक) से जुड़े श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
श्रमिकों का कहना कि लॉकडाउन में कई मजदूरों की नौकरियां चली गयी हैं. वहीं, सरकार संविदा पर श्रमिकों को बहाल कर रही है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
'सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी'
विद्युत मजदूर कांग्रेस (इंटक) भोला यादव अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियों को श्रमिक विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि संविदा पर बहाल श्रमिकों की नौकरियां स्थाई नहीं करती हैं. तो संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी.