औरंगाबाद: लॉकडाउन के आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. सदर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर के साथ मिलकर लॉकडाउन के बावजूद खुली कई दुकानों को सील कर दिया.
औरंगाबाद के अंचलाधिकारी ने फेसर थाना क्षेत्र के फेसर बाजार में लॉकडाउन के दौरान चल रही श्रृंगार और मोबाइल की दो दुकानों को सील कर दिया. साथ ही एक दुकानदार धीरज गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. औरंगाबाद जिले के अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउल का पालन करें और अपने घरों में रहकर कोरोना से बचें.
कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि अभी पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है और जिला प्रशासन द्बारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें. इसके बावजूद कुछ लोग जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए गैर जरुरी सामान की दुकानों को खोल रहे हैं. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है.