औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बैंक लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दाउदनगर के जिनौरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से हुए 64 लाख की लूट मामले में शामिल दो लुटेरों को नकद, एक पिस्टल, एक थ्रिनेट और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. बैंक लूट की घटना 30 जुलाई को हुई थी, जिसमें 64 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था.
बैंक लूटकांड में अब तक 20 की बरामदगी
पुलिस ने दो लुटेरों को न सिर्फ धर दबोचा, बल्कि उनके पास से लूट के 7 लाख 70 हजार रूपये भी बरामद किये गए हैं. लुटेरों के पास से नकद के अलावा 1 कट्टा, 1 देसी थ्रिनेट, 1 स्कार्पियो और 1 बाइक भी बरामद किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल लगभग 20 लाख रूपये की बरामदगी की जा चुकी है.
अकोढ़ा गांव से किया गया गिरफ्तार
जिले के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सरगना मास्टर जी की निशानदेही पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने रौशन उर्फ लड्डु और विरजित उर्फ छोटु को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी हुई है.