औरंगाबाद: औरंगाबाद में स्थित एक नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव का है. यहां सोयवा नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
औरंगाबाद में स्थित पुनपुन नदी में एक बच्ची के डूबने का मामला सामने आया है. मामला उपहारा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानी कुमारी नाम की एक बच्ची पुनपुन नदी में बर्तन धोने गयी थी. इस दौरान पैर फिसलने से वो नदी में गिर गयी और तेज धारा में बह गयी. ग्रामीणों के मदद से बच्ची को नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी.
डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
वहीं, नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गावं के पास सोयवा नदी में डूबने से शुक्रवार को 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव निवासी मकसुदन बिंद की 12 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतका कुछ सहेली के साथ नदी में नहाने गई हुई थी. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चली गई, जिससे वो डूब गई. मीणों के मदद से बच्ची को नदी से बाहर निकाला गया. परिजनों ने इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.