औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में बिजली विभाग विभाग की लापरवाही से दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर है. दोनों घटनाएं हसपुरा थाना इलाके की हैं. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें : रिश्वतखोरी LIVE: औरंगाबाद में घूसखोर वर्दीवाला कैमरे में कैद, ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में मांग रहा पैसा
पहली घटना हसपुरा बस स्टैंड के पास की है. जहां 11 हजार वोल्ट का जर्जर बिजली का तार अचानक टूटकर झोपड़ीनुमा होटल पर गिर गया. बिजली के तार के शॉट सर्किट से होटल में आग लग गई. सूचना पर होटल मालिक उमेश हलवाई अपने 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के साथ मौके पर पहुंचा. आग बुझाने के दौरान पिता-पुत्र दुकान के अंदर से सामान बाहर निकालने लगे.
इसी दौरान पिता-पुत्र करंट लगने से बुरी तरह झुलस गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए हसपुरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप झुलसे से पिता का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- देखिए, कैसे एक युवक ने जला डाली पुलिस की गाड़ी, गई थी एक युवक की जान
दूसरी घटना हसपुरा थाना के नगौली गांव की है. जानकारी के मुताबिक लालू यादव की 26 वर्षीया पत्नी संजु कुमारी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतका खेत में काम कर घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में टूटकर गिरे बिजली के तार के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.
वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने बस स्टैंड चौक के पास सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्राामीणों द्वारा हंगामे व प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची हसपुरा थाना की पुलिस और विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनिर भी पहुंचे. मुआवजे का आश्नासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया है.