औरंगाबादः जिले में दो दिवसीय ओपन राज्यस्तरीय सीनियर महिला पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसका उद्धाटन भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता देवी ने किया. चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुश्तीबाजों ने अपना हुनर दिखाया .
250 महिला पुरुष पहलवान ले रहे हैं हिस्सा
स्थानीय गेट स्कूल मैदान में जिला कुश्ती संघ की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 250 महिला पुरुष पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता पटना और जहानाबाद के पहलवानों के बीच दांव-पेंच के साथ शुरू हुई. हालांकि, आयोजकों ने कुश्ती को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश होगी कि यह खेल और भी समृद्ध हो पाए.
'कुश्ती खेल को बढ़ावा देने का काम करेगी सरकार'
भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि सरकार कुश्ती खेल को बढ़ावा देने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता विलुप्त होते जा रही है इसे बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.