औरंगाबाद: जिले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसपी दीपक बरनवाल किया. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न हिस्सों से दो सौ ज्यादा महिला, पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
जिले के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग में लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: CM ने अल्पसंख्यकों को दी 76 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा- नहीं लागू होगा NRC
'ये बहुत ही गर्व की बात है'
एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन औरंगाबाद में किया गया है. वहीं, उन्होंने इसे गर्व की बात बताया. कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. प्रशासन ने इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था की है.