औरंगाबादः औरंगाबाद में आयोजित होनवाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपेन कुश्ती चैम्पियनशीप की तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्थानीय गेट स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुश्तीबाजों का आना जारी है.
कुश्तीबाजों के हौसले हैं बुलंद
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुश्तीबाजों के हौसले जहां बुलंद हैं. शहर के अनुग्रह इंटर स्कूल खेल मैदान में 11 जनवरी से दो दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय सीनियर महिला पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के सभी जिलों से लगभग डेढ़ सौ पहलवान आ रहे हैं. जिनमें महिला पहलवानों की संख्या 60 के करीब होगी.
राष्ट्रीय स्तर पर भी जाएंगे खिलाड़ी
कुश्ती के इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के इस महाकुंभ आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दिल्ली में 23 तथा 24 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.