औरंगाबाद: सदर अस्पताल में गुरुवार को कोविड-19 जांच टेस्टिंग लैब का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने फीता काटकर किया. कोरोना वायरस की जांच के लिए 13 लाख की लागत से बना जिले का यह पहला टेस्टिंग लैब है.
ट्रूनेट प्रभारी डॉ. रवि रंजन ने बताया कि इस मशीन से एक सैंपल जांच करने में मात्र 1 घंटे समय लगेगा. सैंपल जांच पॉजिटिव की आने के बाद क्रॉस चेकिंग के लिए सैंपल को पटना भेजा जाएगा. इस उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, डिप्टी सीएस डॉ लालदेव प्रसाद, ट्रूनेट प्रभारी डॉ रवि रंजन, स्वास्थ प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. 13 लाख की लागत से बना यह मशीन सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है.
जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी क्षमता
वहीं डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि जिले में ट्रूनेट मशीन की मदद से कोरोना वायरस की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. इस मशीन के आने से जिले में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आएगी. इससे अधिक से अधिक लोगों का सैंपल जांच किया जा सकेगा. अब इस मशीन के आने से कोरोना संक्रमण की जांच यहीं हो सकेगी और रिपोर्ट भी तुरंत प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रतिदिन 25 सैंपल की जांच की जाएगी. वहीं जरूरत पड़ने पर इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी.