औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड में एबीवीपी ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. शहीद जगतपति के शहादत की याद में यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह शहीद जगतपति के गांव से होकर शहर पहुंची. इस यात्रा में एबीवीपी के छात्र संगठन और बड़ी संख्या में महिला पुलिस समेत स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.
शहीद की याद में तिरंगा यात्रा
11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय में तिरंगा फहराने के दौरान भारत मां के सात लाल शहीद हो गए थे. शहीदों की शहादत को याद करते हुए रविवार को बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने ओबरा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. शहीदों की शहादत पर लगभग 1 किलोमीटर तक यह यात्रा निकाली गई. हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए यह यात्रा पूरे शहर से गुजरी. एबीवीपी सदस्य अर्चना जायसवाल का कहना है कि यह यात्रा सरहद की रक्षा कर रहे सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए है. उनतक यह संदेश पहुंचाने के लिए है कि हम उनके साथ हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शहीद जगतपति की शहादत पर प्रत्येक वर्ष एबीवीपी का छात्र संगठन तिरंगा यात्रा निकालता है. तिरंगा यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया. कोई भी शरारती तत्व कुछ गलत ना कर सके. इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गयी है. प्रशासन इस पर पैनी नजर बनाए हुए है.