औरंगाबाद: औरंगाबाद (Aurangabad) के टंडवा थाना क्षेत्र के बलिया गांव में झाड़ फूंक (Exorcism In Aurangabad) के चक्कर में पड़ने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के भुईया बसडीहा गांव निवासी स्व लखन चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी के रूप में की गई है. अंचला को सांप ने काट (Snake Bite) लिया था. लेकिन उसका अस्पताल में इलाज कराने की बजाय झाड़-फूंक किया जाने लगा. बाद में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे अंचला खाना बनाने के लिए घर में रखे गोइठा निकालने गई थी तभी उसी में छिपे सांप ने उसे काट लिया. आननफानन में गांव के कुछ ग्रामीण के साथ नवीनगर के बक्स बाबा मंदिर के तांत्रिक राजा बाबा के पास लेकर गई,जहां तांत्रिक ने किशोरी अंचला कुमारी पर कूछ मंत्र पढ़ा. उसके बाद दो अंजली पानी पिलाया और करीब 1 घंटे तक झाड़-फूंक किया. जब किशोरी बेहोश होने लगी तब बाबा ने परिजनों को कहा कि उसे अस्पताल ले जाएं.
औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना के थानाअध्यक्ष ने बताया कि झाड़-फूंक के चक्कर में किशोरी की जान चली गई. जबतक उसे अस्पताल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.