औरंगाबाद: सुशील कुमार सिंह इस सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 70552 वोटों से हराया है. जीत के बाद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों को धन्यवाद दिया है.
सुशील कुमार सिंह जीत के बाद खुशी इजाहर करते सभी एनडीए के नेताओं को अभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की जनता समझदार है. उन्हें मालूम है कि विकास का रास्ता कहां से होकर जाता है. उन्होंने इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि वे आम जनों के आभारी हैं.
जीत में इमामगंज के वोटों का रहा महत्व
बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा में कुल 6 विधानसभा हैं. भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने इस चुनाव के परिणाम में इमामगंज से ही निर्णायक बढ़त बनाई. महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा के रहने वाले हैं. इसके साथ ही 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के वोटों से उपेंद्र प्रसाद पिछड़ गए.