ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले सुशील कुमार सिंह : विकास के लिए हुआ मतदान

सुशील कुमार सिंह जीत का बाद कहा औरंगाबाद की जनता समझदार है. उन्हे मालूम है कि विकास का रास्ता कहां से होकर जाता है.

सुशील कुमार सिंह
author img

By

Published : May 25, 2019, 12:01 AM IST

औरंगाबाद: सुशील कुमार सिंह इस सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 70552 वोटों से हराया है. जीत के बाद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों को धन्यवाद दिया है.

सुशील कुमार सिंह जीत के बाद खुशी इजाहर करते सभी एनडीए के नेताओं को अभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की जनता समझदार है. उन्हें मालूम है कि विकास का रास्ता कहां से होकर जाता है. उन्होंने इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि वे आम जनों के आभारी हैं.

सुशील कुमार सिंह का बयान

जीत में इमामगंज के वोटों का रहा महत्व
बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा में कुल 6 विधानसभा हैं. भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने इस चुनाव के परिणाम में इमामगंज से ही निर्णायक बढ़त बनाई. महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा के रहने वाले हैं. इसके साथ ही 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के वोटों से उपेंद्र प्रसाद पिछड़ गए.

औरंगाबाद: सुशील कुमार सिंह इस सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 70552 वोटों से हराया है. जीत के बाद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों को धन्यवाद दिया है.

सुशील कुमार सिंह जीत के बाद खुशी इजाहर करते सभी एनडीए के नेताओं को अभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की जनता समझदार है. उन्हें मालूम है कि विकास का रास्ता कहां से होकर जाता है. उन्होंने इसलिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि वे आम जनों के आभारी हैं.

सुशील कुमार सिंह का बयान

जीत में इमामगंज के वोटों का रहा महत्व
बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा में कुल 6 विधानसभा हैं. भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने इस चुनाव के परिणाम में इमामगंज से ही निर्णायक बढ़त बनाई. महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा के रहने वाले हैं. इसके साथ ही 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के वोटों से उपेंद्र प्रसाद पिछड़ गए.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_RAJNITI_KA_APRAJEYA_YODDHA_PKG
औरंगाबाद -लोकसभा चुनाव 2019 कई मायनों में इतिहास रच गया । औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह लगातार तीसरी बार और कुल मिलाकर चौथी बार सांसद बने। सुशील कुमार सिंह एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे उन्होंने महागठबंधन समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद को 70552 वोटों से हराया।


Body:औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने महागठबंधन समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 70552 मतों से हराया। सुशील कुमार सिंह ने इस क्षेत्र से चौथी बार और लगातार तीसरी बार चुनाव जीत है।

सांसद ने आम जनों को दिया धन्यवाद

नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों को धन्यवाद कहा है और अपने सभी सीनियर नेताओं को शुक्रिया कहा है । उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की जनता समझदार है उसे मालूम है कि विकास का रास्ता कहां से होकर जाता है और इसीलिए उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्हें चुना है। उन्होंने कहा कि वे आम जनों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इस लायक बनाया।

70 हजार 5 सौ 52 के अंतर से जीता चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे। बीच में दो राउंड में मामूली रूप महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद ने बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद पुनः सुशील सिंह बढ़त बना लिए थे। औरंगाबाद लोकसभा में कुल 6 विधानसभा हैं। रफीगंज और गुरुआ विधानसभा में महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद ने बढ़त बनाई। अन्य चार विधानसभा औरंगाबाद, कुटुम्बा, इमामगंज और टेकारी में सुशील कुमार सिंह ने लम्बी बढ़त बना ली। इस बढ़त के बाद ही सुशील कुमार सिंह ने उपेंद्र प्रसाद को 70552 मतों से के अंतर से परास्त कर दिया।

अपने गृह क्षेत्र में ही पिछड़ गए उपेंद्र प्रसाद

उपेंद्र प्रसाद मूल रूप से औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा के रहने वाले हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर, जिस पार्टी से उपेंद्र प्रसाद उम्मीदवार थे, इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक हैं और यहीं से पिछड़ गए। भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने इमामगंज से ही निर्णायक 29112 वोटों की बढ़त ली और यही वोट उन्हें लगातार बढ़त बनाए रखने में सहयोग किया।

किस उम्मीदवार को कितना मिला वोट

औरंगाबाद से कुल 9 उम्मीदवार खड़े थे । जिन को मिले वोटों की संख्या इस प्रकार है ।
नरेश यादव, बहुजन समाज पार्टी 33772,
सुशील कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी 427721,
अविनाश कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक 13680,
उपेंद्र प्रसाद, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर 357169,
डॉ धर्मेंद्र कुमार, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी 16589,
सोम प्रकाश, स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक 11713,
धीरेंद्र कुमार सिंह, इंडिपेंडेंट 24832,
योगेंद्र राम, इंडिपेंडेंट 11987,.
संतोष कुमार सिन्हा, इंडिपेंडेंट 15014
और नोटा में 22424 वोट पड़े।
रिजेक्ट हुए वोटों की संख्या 568 है।
कुल पड़े मत- 935469.
कुल पड़े वैध मत- 912477.



Conclusion:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_RAJNITI_KA_APRAJEYA_YODDHA_VISUAL
BH_AUR_RAJESH_RANJAN_RAJNITI_KA_APRAJEYA_YODDHA_SUSHIL_SINGH_BYTE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.