ETV Bharat / state

BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर - success story of bpsc officer

आइए जानते हैं अंडे बेचकर बीपीएससी (BPSC 64th exam final result) का एग्जाम क्लियर करने वाले हरफनमौला स्टूडेंट बीरेंद्र की कहानी.

BPSC 64th exam final result
BPSC 64th exam final result
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:46 PM IST

औरंगाबाद: जीवन अपने आप में एक चुनौती है और अगर आपने सपने देख लिए तो ये चुनौती संघर्ष से भर जाती है. बड़ा अधिकारी (BPSC) बनने का, बड़ी गाड़ी और बड़ा घर का सपना सभी देखते हैं. लेकिन गरीबी का सामना कर कुछ ही लोग सफलता (BPSC Final Result) के मुकाम तक पहुंच पाते हैं, इन्हीं लोगों में से एक हैं बीरेंद्र.

यह भी पढ़ें- कौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी

अंडा बेचते थे विरेंद्र
बीरेंद्र कुमार ने फुटपाथ पर अंडा बेच बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. इन्होंने अंडा बेच कर अपनी पढ़ाई की है. ओबरा प्रखंड के हाथीखाप निवासी बीरेंद्र वर्तमान में औरंगाबाद जिला मुख्यालय के कर्मा रोड में अपने भाई के साथ रहते हैं.

BPSC 64th exam final result
बीरेंद्र की सफलता से परिवार में खुशी

'मैंने बहुत आर्थिक समस्या झेली है, जहां तक हो सके मेरी कोशिश होगी कि गरीबों की मदद करूं.'- बीरेंद्र कुमार, सफल अभ्यर्थी

BPSC 64th exam final result
बीरेंद्र कुमार, सफल अभ्यर्थी

BPSC किया पास
पैसों की कमी की वजह से बीरेंद्र ने फुटपाथ पर अंडे की दुकान लगाई और साथ में बीपीएससी की तैयारी भी करते रहे. आर्थिक तौर पर अत्यंत ही गरीब परिवार के बीरेंद्र ने 2232वीं रैंक हासिल की है. बीरेंद्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद को सुशोभित करने वाले हैं.

'मेरा भाई हमेशा पढ़ता रहता था. इसके लगन को देखकर लग रहा था कि कुछ करेगा.'- जीतेन्द्र कुमार, बीरेंद्र के भाई

औरंगाबाद: जीवन अपने आप में एक चुनौती है और अगर आपने सपने देख लिए तो ये चुनौती संघर्ष से भर जाती है. बड़ा अधिकारी (BPSC) बनने का, बड़ी गाड़ी और बड़ा घर का सपना सभी देखते हैं. लेकिन गरीबी का सामना कर कुछ ही लोग सफलता (BPSC Final Result) के मुकाम तक पहुंच पाते हैं, इन्हीं लोगों में से एक हैं बीरेंद्र.

यह भी पढ़ें- कौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी

अंडा बेचते थे विरेंद्र
बीरेंद्र कुमार ने फुटपाथ पर अंडा बेच बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. इन्होंने अंडा बेच कर अपनी पढ़ाई की है. ओबरा प्रखंड के हाथीखाप निवासी बीरेंद्र वर्तमान में औरंगाबाद जिला मुख्यालय के कर्मा रोड में अपने भाई के साथ रहते हैं.

BPSC 64th exam final result
बीरेंद्र की सफलता से परिवार में खुशी

'मैंने बहुत आर्थिक समस्या झेली है, जहां तक हो सके मेरी कोशिश होगी कि गरीबों की मदद करूं.'- बीरेंद्र कुमार, सफल अभ्यर्थी

BPSC 64th exam final result
बीरेंद्र कुमार, सफल अभ्यर्थी

BPSC किया पास
पैसों की कमी की वजह से बीरेंद्र ने फुटपाथ पर अंडे की दुकान लगाई और साथ में बीपीएससी की तैयारी भी करते रहे. आर्थिक तौर पर अत्यंत ही गरीब परिवार के बीरेंद्र ने 2232वीं रैंक हासिल की है. बीरेंद्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद को सुशोभित करने वाले हैं.

'मेरा भाई हमेशा पढ़ता रहता था. इसके लगन को देखकर लग रहा था कि कुछ करेगा.'- जीतेन्द्र कुमार, बीरेंद्र के भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.