औरंगाबाद: एसपी दीपक बरनवाल के निर्देश पर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की ओर से बेला गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन अपने हथियारबंद दस्ते के साथ लेवी लेने के लिए बेला गांव में आया हुआ है, हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
इस अभियान के दौरान बेला गांव में कई संदिग्ध लोगों से असिस्टेंट कमांडेंट और टंडवा थाना अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने पूछताछ की.
नक्सलियों ने उपकरणों को किया आग के हवाले
एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पलामू जिले नक्सलियों ने सिद्धार्थ क्रेशर प्लांट में 15-16 हाईवा को आग के हवाले कर दिया था. साथ अपराधियों ने प्लांट के कई उपकरणों को भी आग के हवाले कर दिया.
इस घटना के दिन से ही नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल टीम के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोहारिया पहाड़, जोगिया पहाड़, शिकारपुर में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.