औरंगाबाद: देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर हर कोई गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. यथासंभव उसे मदद कर रहा है. औरंगाबाद में भी कई संगठन और समाजसेवी द्बारा गरीबों की लगातार मदद की जा रही है. औरंगाबाद में भी एसपी दीपक बरनवाल भी लगातार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आ रहे हैं. साथ ही लोगों सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी कर रहे हैं.
एसपी दीपक बरनवाल ने शहर के ओवरब्रिज के पास कुछ जरूरमंद युवाओं के बीच बिस्कुट का वितरण किया. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.
अधिकारी कर रहे मदद
बता दें कि एसपी दीपक बरनवाल के अलावा डीडीसी अंशुल कुमार और एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह भी जिले में घूम-घूमकर दूसरे राज्य और जिलों से आने वाले लोगों की जानकारी ले रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. साथ ही पदाधिकारियों ने देव पीएचसी का निरीक्षण भी किया. वहां कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके अलावा देव थाना अंतर्गत केताकी आइसोलेशन केन्द्र का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.