ETV Bharat / state

औरंगाबाद में मां-बेटे को अनियंत्रित कार ने रौंदा, मासूम बेटे की मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:18 PM IST

औरंगाबाद में सड़क हादसा (Road Accident At Aurangabad) हुआ है. एक अनियंत्रित कार ने जीटी रोड पर जा रहे मां -बेटे को टक्कर मार दी. जिसमें मासूम पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

SON DIED ROAD ACCIDENT AT AURANGABAD
SON DIED ROAD ACCIDENT AT AURANGABAD

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक मासूम की मौत (Son died in Aurangabad road accident) हो गई. हादसा जिला मुख्यालय के क्षत्रिय नगर मुहल्ले के पास कि है. जहां एक अनियंत्रित वाहन ने जीटी रोड पर जा रहे मां और उसके मासूम बेटे को टक्कर मार दी, टक्कर में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव


बेहतर इलाज के लिए मां को किया गया रेफर: मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. जबकि मां की हालत चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.


घटना के बाद गांव में पसरा मातम: मृतक की पहचान बालूगंज के बरसी गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार जबकि घायल महिला उनकी पत्नी माला देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.


क्षत्रिय नगर में रहता था परिवार: प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश अपने परिवार को लेकर औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर में किराए के मकान में रहते हैं. जो एक जनरल स्टोर चलाकर अपना गुजारा करते हैं. उनकी पत्नी माला देवी अपने बेटे रिशु के साथ वापस घर की तरफ लौट रही थी. उसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में बेटे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि माला गंभीर रूप से घायल हो गई.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल: घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) भेज दिया. इस घटना में मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.


यह भी पढ़ें:अररिया में बाइक सावर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक मासूम की मौत (Son died in Aurangabad road accident) हो गई. हादसा जिला मुख्यालय के क्षत्रिय नगर मुहल्ले के पास कि है. जहां एक अनियंत्रित वाहन ने जीटी रोड पर जा रहे मां और उसके मासूम बेटे को टक्कर मार दी, टक्कर में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव


बेहतर इलाज के लिए मां को किया गया रेफर: मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. जबकि मां की हालत चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.


घटना के बाद गांव में पसरा मातम: मृतक की पहचान बालूगंज के बरसी गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार जबकि घायल महिला उनकी पत्नी माला देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.


क्षत्रिय नगर में रहता था परिवार: प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश अपने परिवार को लेकर औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर में किराए के मकान में रहते हैं. जो एक जनरल स्टोर चलाकर अपना गुजारा करते हैं. उनकी पत्नी माला देवी अपने बेटे रिशु के साथ वापस घर की तरफ लौट रही थी. उसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में बेटे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि माला गंभीर रूप से घायल हो गई.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल: घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) भेज दिया. इस घटना में मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.


यह भी पढ़ें:अररिया में बाइक सावर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.