ETV Bharat / state

UPSC Result 2021: किसान पिता की बिटिया शुभ्रा शर्मा ने लहराया परचम, 197वां रैंक लाकर किया औरंगाबाद का नाम रोशन - यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

ओबरा की शुभ्रा शर्मा को यूपीएससी में 197वां रैंक मिला (Shubhra Sharma got 197th rank in UPSC) है. किसान पिता की बेटी शुभ्रा ने इसके पहले भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था. उनकी इच्छा विदेश सेवा में जाने की है.

शुभ्रा शर्मा को यूपीएससी में 197वां रैंक मिला
शुभ्रा शर्मा को यूपीएससी में 197वां रैंक मिला
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:36 AM IST

Updated : May 31, 2022, 8:00 AM IST

औरंगाबाद: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट (UPSC Civil Service Result 2021) जारी हो चुका है. इस बार लड़कियों ने हैट्रिक लगाई है. औरंगाबाद की शुभ्रा शर्मा (Shubhra Sharma of Aurangabad) ने देशभर में 197 रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि औरंगाबाद और बिहार का नाम रोशन किया है. 5 बहनों में दूसरे स्थान की बहन शुभ्रा ने इसके पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था और फिलहाल जयपुर में इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में बतौर अधिकारी पदस्थापित हैं.

ये भी पढ़ें: सारण की बेटी दिव्या ने 58वां रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया ऊंचा, अभी कर रही हैं IPS की ट्रेनिंग

शुभ्रा शर्मा को यूपीएससी में 197वां रैंक मिला: ओबरा प्रखण्ड के मखरा ग्राम की रहने वाली शुभ्रा शर्मा के पिता किसान हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शुभ्रा ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है. 5 बहनों में दूसरे स्थान की बहन शुभ्रा ने इसके पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था और फिलहाल जयपुर में इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में बतौर अधिकारी पदस्थापित हैं. शुभ्रा ने पहली बार में आईआईटी की परीक्षा भी पास की थी लेकिन अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर सकीं.

ये भी पढ़ें: पिता प्राइवेट टीचर बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक

इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में तैनात: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विषय से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने एमए और फिर पीएचडी भी किया है. इसी बीच यूपीएससी में चयनित हो गयीं लेकिन उनकी इच्छा विदेश सेवा में जाने की थी. जिसे उन्होंने दूसरी बार में आखिरकार हासिल कर ही लिया. उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरा ओबरा और औरंगाबाद भी खुश है. तमाम लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित: आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिया है. पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा. श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं, जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा हैं. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है. यूपीएससी की लिखित (मुख्य) परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया गया था और साक्षात्कार अप्रैल-मई में आयोजित किए गए थे। 80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट (UPSC Civil Service Result 2021) जारी हो चुका है. इस बार लड़कियों ने हैट्रिक लगाई है. औरंगाबाद की शुभ्रा शर्मा (Shubhra Sharma of Aurangabad) ने देशभर में 197 रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि औरंगाबाद और बिहार का नाम रोशन किया है. 5 बहनों में दूसरे स्थान की बहन शुभ्रा ने इसके पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था और फिलहाल जयपुर में इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में बतौर अधिकारी पदस्थापित हैं.

ये भी पढ़ें: सारण की बेटी दिव्या ने 58वां रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया ऊंचा, अभी कर रही हैं IPS की ट्रेनिंग

शुभ्रा शर्मा को यूपीएससी में 197वां रैंक मिला: ओबरा प्रखण्ड के मखरा ग्राम की रहने वाली शुभ्रा शर्मा के पिता किसान हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शुभ्रा ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है. 5 बहनों में दूसरे स्थान की बहन शुभ्रा ने इसके पूर्व भी यूपीएससी की परीक्षा में 308वां रैंक लाया था और फिलहाल जयपुर में इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में बतौर अधिकारी पदस्थापित हैं. शुभ्रा ने पहली बार में आईआईटी की परीक्षा भी पास की थी लेकिन अच्छा रैंक नहीं आने की वजह से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर सकीं.

ये भी पढ़ें: पिता प्राइवेट टीचर बेटा बना आईएएस, आशीष को UPSC में मिला 23 वां रैंक

इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम फाइनेंस सर्विस में तैनात: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विषय से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने एमए और फिर पीएचडी भी किया है. इसी बीच यूपीएससी में चयनित हो गयीं लेकिन उनकी इच्छा विदेश सेवा में जाने की थी. जिसे उन्होंने दूसरी बार में आखिरकार हासिल कर ही लिया. उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरा ओबरा और औरंगाबाद भी खुश है. तमाम लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित: आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिया है. पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा. श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं, जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा हैं. आयोग ने बताया कि 508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है. यूपीएससी की लिखित (मुख्य) परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया गया था और साक्षात्कार अप्रैल-मई में आयोजित किए गए थे। 80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 31, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.