औरंगाबादः औरंगाबाद पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चिराग लोजपा के ही सांसद हैं. लोजपा एनडीए का अंग है. इसके साथ ही उन्होंने नयी टेक्सटाइल पॉलिसी (New Textile Policy) और बिहार के उद्योग के बारे में मीडिया से बातचीत की.
यह भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर से कैमूर को होगा फायदा
'लोजपा अभी भी एनडीए के साथ है. चिराग पासवान भी लोजपा के ही सांसद हैं. रामविलास पासवान के जीवित रहने के समय से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एनडीए का अंग है. रामविलास जी के बाद आज भी उन्हीं की पार्टी के सांसद और उनके अनुज पशुपति कुमार पारस नरेंद्र मोदी सरकार में इस्पात मंत्री हैं. इस नाम की कोई दूसरी पार्टी भी नहीं बनी है.' -शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
आशय साफ कि संकेतों में भी तकनीकी रूप से उन्होंने चिराग पासवान को एनडीए के अंग के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए में कोई फूट नहीं है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कहीं किसी तरह का विवाद नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार 2025 तक लगातार चलती रहेगी. बता दें कि शाहनवाज से पहले नीरज बबलू ने भी कहा था कि चिराग एनडीए के साथ हैं.
शाहनवाज हुसैन ने जदयू संगठन द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. कहा कि अभी हमारे नेता नरेंद्र मोदी 303 सांसदों के वोट से प्रधानमंत्री हैं. 2024 में इससे भी ज्यादा सीटें लेकर वे प्रधानमंत्री बनेंगे. इसमें किसी किंतु परंतु की कोई गुंजाईश नहीं है. आगे इस पर 2029 में बात करेंगे, उस वक्त जो होना होगा, देखा जाएगा.
गुजरात में मुख्यमंत्री बदले जाने पर कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. पार्टी ही तय करती है कि किस राज्य में कौन नेता मुख्यमंत्री बनेंगे. इसे हमारे दल के सभी नेता सहर्ष स्वीकार करते हैं. यही हमारी पार्टी की खासियत है और इसी के अनुरूप उपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री बने हैं.
उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल बन गया है. कोरोना काल में भी राज्य में 35 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. इन प्रस्तावों की वजह से ही बिहार इथेनॉल उत्पादन का अब हब बनने की ओर अग्रसर है. बिहार देश का पहला राज्य है, जिसकी अपनी अलग इथेनॉल पॉलिसी है.
इसी तरह हम ऑक्सीजन और लॉजीस्टिक पॉलिसी भी शीघ्र लाने जा रहे हैं. बिहार अब कृषि, सिंचाई, बिजली और अन्य मामलों में देश के कई राज्यों से आगे हैं और आने वाले समय में उद्योगों के मामले में भी राज्य आगे रहेगा.
हम बिहार में उद्योग भी लगाएंगे. किसानों को अनाज का सही दाम भी दिलाएंगे. टूटे हुए चावल, मक्का और सड़े हुए अनाज से इथेनॉल बनता है और राज्य में जब इथेनॉल की फैक्ट्रियां लग जाएंगी, तो किसानों को उनके खराब और सड़े अनाज तक की कीमत मिल सकेगी.
बता दें कि बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भले ही चिराग पासवान नीतीश कुमार से दूरी बना कर रखते हों, लेकिन वे अभी भी बीजेपी के अंग हैं. बीजेपी को उनसे बिल्कुल भी परहेज नहीं है.
यह भी पढ़ें- बोले शाहनवाज: PM मोदी ने दी है बड़ी जिम्मेवारी, बिहार के हर जिले में बड़े पैमाने पर लगेंगे उद्योग