ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एसडीओ ने देव स्थित पातालगंगा का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - देव स्थित पातालगंगा

औरंगाबाद में एसडीओ ने देव स्थित पातालगंगा का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

aurangabad
देव स्थित पातालगंगा
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:18 PM IST

औरंगाबाद: एसडीओ और जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने सोमवार को देव स्थित पातालगंगा का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ अनूप कुमार, अभियान एएसपी नक्सल, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा मौजूद रहे.

अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष पातालगंगा की जमीन से अवलोकन कर मंदिर की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

क्या कहते हैं एसडीओ
बता दें कि एसडीओ ने देव अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि देव स्थित पातालगंगा की बहुत सारी जमीन को अतिक्रमण पातालगंगा की जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेजों का अवलोकन कर मंदिर की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करें.

मेला के आयोजन पर रोक
एसडीओ ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पातालगंगा तालाब में अर्घ्य अर्पित नहीं किया जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेला का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि चैती छठ मेला के तर्ज पर कोविड-19 के गाइडलाइन को देखते हुए मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

तालाब परिसर की सफाई
छठ पर्व पर न्यास समिति सूर्य कुंड तालाब परिसर की साफ-सफाई करवाएगी. लेकिन यात्रियों-श्रद्धालुओं के लिए सूर्य कुंड तालाब परिसर पूरी तरह बंद रहेगा. देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में मुख्य पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा-पाठ करेंगे. जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.

पुलिस बलों की तैनाती
स्थानीय लोग मुख्य सड़क पर से सिर्फ भगवान का दर्शन कर सकेंगे. वहीं छठ पूजा पर रोक को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. ताकि स्थानीय लोगों की भीड़ नहीं हो. साथ ही जगह-जगह होर्डिंग लगाकर कोरोना वायरस से सम्बंधित जागरुकता अभियान और छठ पूजा पर रोक को लेकर बैनर होडिंग लगाया जाएगा.

औरंगाबाद: एसडीओ और जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने सोमवार को देव स्थित पातालगंगा का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ अनूप कुमार, अभियान एएसपी नक्सल, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा मौजूद रहे.

अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष पातालगंगा की जमीन से अवलोकन कर मंदिर की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

क्या कहते हैं एसडीओ
बता दें कि एसडीओ ने देव अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि देव स्थित पातालगंगा की बहुत सारी जमीन को अतिक्रमण पातालगंगा की जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेजों का अवलोकन कर मंदिर की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करें.

मेला के आयोजन पर रोक
एसडीओ ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पातालगंगा तालाब में अर्घ्य अर्पित नहीं किया जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेला का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि चैती छठ मेला के तर्ज पर कोविड-19 के गाइडलाइन को देखते हुए मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

तालाब परिसर की सफाई
छठ पर्व पर न्यास समिति सूर्य कुंड तालाब परिसर की साफ-सफाई करवाएगी. लेकिन यात्रियों-श्रद्धालुओं के लिए सूर्य कुंड तालाब परिसर पूरी तरह बंद रहेगा. देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में मुख्य पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा-पाठ करेंगे. जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.

पुलिस बलों की तैनाती
स्थानीय लोग मुख्य सड़क पर से सिर्फ भगवान का दर्शन कर सकेंगे. वहीं छठ पूजा पर रोक को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. ताकि स्थानीय लोगों की भीड़ नहीं हो. साथ ही जगह-जगह होर्डिंग लगाकर कोरोना वायरस से सम्बंधित जागरुकता अभियान और छठ पूजा पर रोक को लेकर बैनर होडिंग लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.